Greater Noida News : शराब की दुकान के सेल्समैन की हत्या का तीसरा आरोपी गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट समेत इतने दर्ज है मुकदमे
ग्रेटर नोएडा न्यूज : बिसरख कोतवाली क्षेत्र के हैबतपुर गांव में शराब की दुकान के सेल्समैन की हत्या में पुलिस ने फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर मौके से भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान गोली लगने से घायल हुए बदमाश को धर -दबोचा। पुलिस उसके दो साथियों को पहले ही जेल भेज चुकी है।
बिसरख पुलिस एक मूर्ति चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक व्यक्ति बिना नंबर की बाइक गैलेक्सी वेगा गोलचक्कर की तरफ से आ रहा था। जिसको रूकने का इशारा किया गया जो नहीं रुका और तेजी से कट मारकर सर्विस रोड पर चार मूर्ति की तरफ जाने वाले रास्ते की तरफ भागने लगा। बदमाश होने के शक पर पीछा किया गया तो बाइक सवार पुलिस की टीम
पर जान से मारने की नियत से गोली चला दी।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। पुलिस की गोली लगने से बदमाश मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया। घायल की पहचान पुलिस ने मेरठ के खरदोनी निवासी 23 वर्षीय नाजिम पुत्र मोहम्मद के रूप में की है। पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस ने तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है।
शराब की दुकान के सेल्समैन की थी हत्या
हैबतपुर गांव के पास स्थित शराब की दुकान के सेल्समैन की पकड़े गए आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ 31 मार्च की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी थी। देर रात सेल्समैन ने शराब देने से इनकार कर दिया था। पुलिस इसके दो अन्य साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत पांच मुकदमे दर्ज है।