×
उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडा

Greater Noida News : गौतमबुद्धनगर में कन्हैया मित्तल के भजन पर झूमे हज़ारों श्याम भक्त

ग्रेटर नोएडा: श्री श्याम सेवा परिवार ग्रेटर नोएडा द्वारा एक दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव रविवार को सेंट्रल पार्क रामलीला ग्रेटर नोएडा में मनाया गया। समिति द्वारा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में कन्हैया मित्तल के भजन – सेठो के सेठ खाटू नरेश, जो राम को लाए है, भजन गायक मुकेश बाँगड़ा व भावना स्वरांजलि के भजनों पर हजारो दर्शकों ने श्यामकीर्तन का देर रात्रि तक आनंद लिया।

खाटूश्याम मंदिर के ट्रस्टी व सेवादार मानवेन्द्र चौहान ने बाबा के दरबार से सभी को आशीर्वाद दिया। श्यामकीर्तन का मंच संचालन श्री भगवान दीक्षित जी ने किया। कार्यक्रम में यूपीसीडा,पुलिस प्रशासन, यातायात विभाग, फायर विभाग सभी दानदाताओ का विशेष सहयोग रहा। मुकुल गोयल, आदित्य अग्रवाल, सुरेश गर्ग, अंकित अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, कपिल गुप्ता, विनय गुप्ता, विजय अग्रवाल, वैभव बंसल, शुभम मांगलिक, पीयूष गोयल, बँटी अग्रवाल, चेतन शर्मा, शुभम गोयल, सौरभ सिंघल, आधार जिंदल, विकास गर्ग, तरंग तायल, सौरभ अग्रवाल, मुकेश गोयल, पीयूष गर्ग, नवनीत अग्रवाल, सुमित गोयल, रोहित गोयल,आकाश गर्ग, पंकज गर्ग, गौतम गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, शिवम् सिंघल, अंकुर अग्रवाल उपस्थित रहे ।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close