संभल हिंसा के बाद ग्रेटर नोएडा पुलिस अलर्ट : पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर पुलिस ने ड्रोन के माध्यम से दादरी क्षेत्र का लिया जायजा
Greater Noida News : संभल में हुई हिंसा के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए दादरी थाना क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी और क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान सीनियर पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
पैदल मार्च और शांति की अपील
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने क्षेत्रवासियों से शांति और व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए पैदल मार्च भी निकाला। पुलिस का कहना है कि नागरिकों को अफवाहों से बचकर शांति बनाए रखनी चाहिए। इसके साथ ही पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने की बात कही है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
ड्रोन कैमरा से ली गई तस्वीरों में नहीं मिली संदिग्ध सामग्री
पुलिस ने ड्रोन कैमरे से इलाके की निगरानी करते हुए मकानों की छतों की तस्वीरें लीं, जिनमें कोई संदिग्ध सामग्री नहीं पाई गई। पुलिस की इस सक्रियता से यह संदेश दिया गया है कि किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों को बढ़ने नहीं दिया जाएगा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।ग्रेटर नोएडा पुलिस द्वारा इस तरह की मुहिम से नागरिकों में सुरक्षा का अहसास और शांति का
माहौल बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।