Noida: हनी ट्रैप’ में फंसाकर रेप की धमकी देकर रुपये ऐंठने वाले चार गिरफ्तार, सरगना की भतीजी और बेटी भी गिरोह में शामिल
सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने लोगों को अपने प्रेमजाल(हनी ट्रैप) में फंसाकर झूठे मुकदमा दर्ज कराने के नाम पर पैसे ऐठने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह को संचालित करने वाले एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में इनके अलावा एक नाबालिग भी शामिल है। जिससे बाल सुधार गृह भेजा गया है। वहीं, गिरोह में एक एक फर्जी वकील भी शामिल है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से आनलाइन शांपिंग कर लिया गया घरेलू सामान, नगद रूपये, कार व मोबाइल आदि बरामद किए है।
गिरोह ने इज्जत खराब करने के नाम पर की थी वसूली
सूरजपुर कस्बे में पुलिस के हत्थे चढ़ी कविता, उसके साथी फारूख(फर्जी वकील) व अन्य साथियों ने एक शख्स को लडकी से मिलाने का झांसा देकर हनी ट्रैप में फंसा लिया। जिसके बाद वादी के साथ मारपीट, गाली गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने, जेल भिजवाने और इज्जत खराब करने की धमकी दी। जिसके बाद इस गिरोह ने उनसे नगद व डेढ़ लाख पेटीएम करा लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। जिसके बाद सभी को धर—दबोचा।
मॉल के पास किए गिरफ्तार
पुलिस व सीडीटी टीम ने सूरजपुर कस्बा निवासी फारूख, कविता, विष्णु उर्फ डमरू और पूजा व एक अन्य बाल अपचारी महिला को विशाल मेगा मार्ट के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने घरेलू सामान कपडे, जूते ,इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि कीमत लगभग 40,000 रुपये व नगद 82,000 रुपये की नगदी, मोबाइल फोन और एक वैगनार कार बरामद की है।
ऐसे फंसाते थे अपने जाल में
पुलिस पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि गिरोह की मुख्य सरगना कविता है। वह फारूख व कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर गिरोह चलाती है। गिरोह में कविता की बेटी, भतीजी और अन्य लडकियां भी शामिल है। यह गिरोह पहले किसी व्यक्ति की जानकारी करता था। उसके बाद मोबाइल पर मिसकाल/मैसेज के जरिए दोस्ती कर अपने प्रेमजाल में फंसाते थे। जब वह इन महिलाओं से मिलने आता तो उसे सुनसान स्थान पर ले जाकर उसे संगीन मुकदमो में फंसाने व जान माल का भय दिखाकर उनसे नगदी ऐंठते थे। पीड़ित व्यक्ति बदनामी के डर से शिकायत नहीं करता था।
इस तरह करते थे वसूली
पांच जनवरी 2023 को इस गिरोह ने पड़ोसी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की घटना दिखाकर थाना सूरजपुर कोतवाली में छेड़खानी व पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा लिखवाया था। बाद में जिला कोर्ट में दिए गए बयान धारा 164 सीआरपीसी में घटना को झूठी बताया। वहीं 22 सितंबर को कविता ने अपनी ही कंपनी में काम करने वाले एक युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाकर सूरजपुर कोतवाली मेंं तहरीर दी थी। पुलिस ने घटना की जांच की तो वह झूठी पाई गई। 25 अक्टूबर 2023 को थाना बीटा-2 पर एक युवक पर रेप/अबॉर्शन जैसे गंभीर आरोप लगाकर इन आरोपियों ने तहरीर दी थी। बाद में चार लाख रूपये लेकर तहरीर को वापस ले ली थी। अभी पुलिस इनके दुवारा की गई अन्य घटनाओं की जानकारी कर रही है।