Greater Noida : ड्रग्स की तीसरी फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा, 150 करोड़ का नशीला पदार्थ बरामद, चार विदेशी इंटरनेशनल तस्कर गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा से लगातार ड्रग्स की फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ हो रहा है। पुलिस ने पिछले कुछ माह में कार्रवाई करते हुए स्वाट टीम, ईकोटेक-1 और दादरी पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत ओमीक्रान-1 से छापेमारी के दौरान ड्रग फैक्ट्री पकड़ी है। मौके से पुलिस ने चार नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फ्लैट से करीब डेढ़ सौ करोड़ का माल बरामद किया है।
पुलिस ने ओनय काची, इमैनुएल, इफेनयी जॅन बॉस्को और चिडी को ग्रेटर नोएडा के ओमिक्रॉन—1 से गिरफ्तार किया है। डीसीपी साद मिया खान ने बताया कि ईकोटेक-1 के प्रभारी अनुज कुमार, दादरी कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय और स्वाट टीम के प्रभारी यतेंद्र सिंह ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर बीती रात को गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के पास से ओनय काची व इमैनुएल निवासी नाइजीरिया को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने एक कार में रखी हुई एमडीएमए मादक पदार्थ बरामद किया। उन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि ओमीक्रॉन-1 में स्थित एक मकान में वे लोग रहते हैं, तथा वहां पर एमडीएमए और अन्य मादक पदार्थ बनाने की वे लोग फैक्ट्री चलाते हैं।
डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त मकान में छापा मार कर वहां मौजूद इफेनयी जॅन बॉस्को तथा चिडी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से बनी हुई कुल 26 किलो 760 पर ग्राम क्रिस्टल/ एमडीएमए पाउडर, अवैध रूप से मादक पदार्थ बनाने में प्रयोग होने वाले कच्चा माल, उपकरण, रासायनिक माल व रसायन तथा दो कार बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी नाइजीरिया से आकर भारत में अवैध रूप से रह रहे थे, तथा ये लोग मादक पदार्थ बनाकर देश के विभिन्न भागों में और यहां के विभिन्न विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को बेचते थे। उन्होंने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की कीमत 150 करोड़ रुपए है।