×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

ग्रेटर नोएडा की पुलिस ने चार घंटे में किया एक करोड़ की लूट का खुलासा, व्यापारी के मुंशी ने मामा के साथ बनाई थी लूट की योजना

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में एक करोड़ 15 लाख नगदी लूटने की साजिश व्यापारी के मुंशी ने अपने मामा के साथ रच डाली। पुलिस ने फ़र्ज़ी लूट का पर्दाफाश करते हुए सारा पैसा बरामद कर लिया है और मुंशी को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है।

मुंशी ने भारी कैश देखकर बनाई लूट की योजना

दादरी में हनुमान ट्रेडिंग नाम से एक कंपनी है। केतन राणा कंपनी में मुंशी का काम करता है। सोमवार को मुंशी केतन राणा को व्यापारी ने करीब 1 करोड़ 15 लाख का कैश दिल्ली किसी दूसरे व्यापारी को देने के लिए भेजा था। ग्रेटर नोएडा में हीरो चौक के पास मुंशी ने पुलिस को कैश लूट की सूचना देते हुए बताया कि उसके साथ कुछ बदमाशों नेलूट की है। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि मुंशी केतन राणा झूठ बोल रहा है और उसके बयानों में विरोधावास है। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने बताया कि लूट की झूठी सूचना दीं गयी है। पैसा उसने अपने मामा के घर पर छिपा रखा है।

चार घंटे में मामा के घर से पुलिस ने बरामद किया कैश

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि मामा के घर पुलिस ने दबिश देकर जमीन के भीतर दबाया गया कैश बरामद कर लिया। पुलिस ने मुंशी केतन राणा को अरेस्ट कर लिया है। जबकि मामा अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। डीसीपी ने बताया कि आरोपी मामा गुड्डू की तलाश में कई जगह दबिश दीं गयी है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close