Greater Noida : बाइक चोर और मालिक को पुलिस ने भेजा जेल, जानिए क्यों?
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर के मोहल्ला रावतिया में चोरी के शक दो युवकों को पकड़कर भीड़ ने जमकर मारपीट की।उनके निजी अंगों पर मिर्च का पाउडर डाल दिया। दोनों युवक तड़पते रहे जबकि भीड़ मूक दर्शक बनी रही। घटना शनिवार की है। सोमवार को पुलिस ने दोनों पीड़ितों को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मंगलवार को जब युवकों को प्रताडित करने का वीडियो वायरल हुआ तो, पुलिस प्रताडित करने के आरोप तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूरे मामले की जांच एडीसीपी अशोक कुमार को सौंप गई है।
जेवर के मोहल्ला रावतिया के रहने वाले मोहरपाल के ई-रिक्शा से कुछ दिन पूर्व बैट्री चोरी हो गई थी। उसने मोहल्ले के रहने वाले नितिन व टिंकू उर्फ चिम्मा को बैट्री चोरी करने का शक करते हुए अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पकड़ लिया। चोरी के शक में दो युवकों नितिन और टिंकू उर्फ चिम्मा को भीड़ के सामने पकड़ कर मारपीट की और उनके निजी अंगों पर मिर्च का पाउडर लगा दिया। प्रताडित करने वालो के खिलाफ पीड़ित की पिता की शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि सोमवार को दोनों पीड़ितों को जेल भेज दिया। पुलिस का कहना था कि दोनों युवक फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चोरी की मोटरसाइकिल चल रहे थे।
इसी बीच इन लोगों प्रताड़ित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, इसके बाद पुलिस के अधिकारी हरकत में आए और प्रताडित करने वाले तीन आरोपियों मोहर पाल, विशाल और उत्तम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। इस पुलिस की कार्रवाई पर जब सवाल खड़े होने लगे, तब ग्रेटर नोएडा ज़ोन के डीसीपी साद मियां खान ने पूरे प्रकरण की जांच एडीसीपी अशोक कुमार का सौपी दी है। उनका कहना है कि मामले की जांच की रिपोर्ट आने और पुलिस की लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।