ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा रोटरी क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर, 79 लोगों ने किया डोनेट, हीमोग्लोबिन की कमी बन रही बड़ी समस्या

ग्रेटर नोएडा रोटरी क्लब की तरफ से बुधवार को रक्तदान शिविर लगाया गया।

ग्रेटर नोएडा रोटरी क्लब की तरफ से बुधवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान कैम्प में 79 यूनिट बहुमूल्य रक्त एकत्रित हुआ। 22 लोग हीमोग्लोबिन कम होने की वजह से रक्त दान नहीं कर पाए। एक यूनिट रक्त से तीन लोगो की जान बचाई जा सकती है। कैम्प में क्लब अध्यक्ष कपिल शर्मा, कपिल गुप्ता, शुभम् सिंघल, आरबी नॉर्थलैंड इंस्टिट्यूट के चेयरमैन वेदराम शर्मा, संजार आलम, संजय कुमार, एसएन शर्मा, हरेंद्र सिंह, संजीव कुमार, पुनीत शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

डॉक्टरों का कहना है कि हीमोग्लोबिन आज की जिंदगी में बड़ी समस्या है। हीमोग्लोबिन एक प्रकार का प्रोटीन है जो लाल रक्त कोशिकाओं में पाया जाता है। हीमोग्लोबिन में कमी होने के कारण शरीर में खून की मात्रा घट जाती है। खून की मात्रा घटने पर एनीमिया का खतरा बढ़ जाता है। कुछ मामलों में एनीमिया जानलेवा भी साबित हो सकता है। पुरुषों में हीमोग्लोबिन की मात्रा 13.5 ग्राम/डीएल और महिलाओं में 12 ग्राम/डीएल से कम आता है तो इस स्थिति को मेडिकल भाषा में एनीमिया कहते हैं।

हीमोग्लोबिन कम होने के कारण
शरीर में प्रोटीन की मात्रा उचित नहीं होने पर हीमोग्लोबिन की समस्या पैदा होती है। आमतौर पर गर्भधारण करने के बाद एक महिला के शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर कम हो जाता है।

हीमोग्लोबिन कम होने के लक्षण
सिर में दर्द, चक्कर आना, सांस फूलना, घबराहट होना, कमजोरी होना, चिड़चिड़ापन, थकान, ध्यान लगाने में कमी होना, हाथ और पैर ठंडा होना

हीमोग्लोबिन की कमी से होने वाली समस्याएं
सीने में दर्द, सिर में दर्द, खून की कमी, अधिक ठंड लगना, दिल से जुड़ी बीमारियां, हाथ और पैर ठंडे होना, पूरे शरीर में अकड़न और दर्द, रियड्स के दौरान अधिक दर्द, किडनी और लिवर की बीमारियां

 

 

 

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close