Greater Noida : आवारा कुत्तों से बचने के लिए सोसाइटी के लोगों ने खुद उठाया जिम्मा, आए दिन होने वाली घटनाओं के बाद लिया फैसला
Greater Noida : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सेक्टर और सोसाइटियों में आवारा कुत्तों का आंतक हैं। हाल ही ग्रेटर नोएडा के आम्रपाली सेंचुरियन पार्क सोसाइटी में तीन आवारा कुत्तों ने एक महिला को काटकर घायल कर दिया था। किसी तरह महिला ने भागकर अपनी जान बचाई थी। सोसाइटी में आवारा कुत्तों के आंतक को देखते हुए खुद ही सुरक्षा का जिम्मा लोगों ने उठाया है। सोसाइटीवासियों का कहना है कि कुत्तों के काटने की कई घटनाएं हो चुकी है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले आम्रपाली सेंचुरियन पार्क सोसाइटी में एक महिला को तीन कुत्तों ने घेर लिया था। महिला किसी तरह तीनों कुत्तों से जान बचाकर भागने में कामयाब रही थी। दरअसल पहले एक कुत्ता महिला पर अटैक करता है, उसके बाद वहां मौजूद दो और कुत्ते महिला पर टूट पड़ते है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। वीडियों में किसी तरह महिला तीन खूंखार कुत्तों से जान बचा रही थी। स्थानीय पुलिस प्रशासन में सोसाइटी के लोगों ने आवारा कुत्तों के आतंक की शिकायत दर्ज कराई थी।
ग्रेनो वेस्ट की आम्रपाली सेंचुरियन सोसायटी के लोगों ने कुत्तों से बचने के लिए कई टीमें बनाई हैं। यह टीमें सोसाइटी में घुमकर आवारा कुत्तों से लोगों को बचाती है। सोसाइटी के रहने वाले लोगों को कहना है कि सुबह-शाम लोग हाथों में डंडा लेकर घूमते है, आवारा कुत्ते मिलने पर उन्हें बाहर भगा दिया जाता है। इन लोगों के मुताबिक़ ये डंडे सिर्फ़ डराने के लिए हैं मारने के लिए नहीं।