Greater Noida: सतर्कता विभाग ने अधिशासी अभियन्ता विभाग में तैनात हेड क्लर्क को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। सूरजपर स्थित विकास भवन अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग में तैनात हेड क्लर्क चन्द्रपाल सिंह को सतर्कता विभाग मेरठ की टीम ने सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एक व्यक्ति ने ई-श्रेणी की ठेकेदारी के पंजीकरण के लिए आवेदन किया था। जिसके एवज में रिश्वत की मांग की गई।
शिकायतकर्ता ने अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग में ई श्रेणी की ठेकेदारी के पंजीकरण हेतु आवेदन किया था। कार्यालय में नियुक्त हेड क्लर्क ने चन्द्रपाल सिंह ने पंजीकरण करने के एवज मेंं सात हजार रुपये की मांग की थी। यहां तक की रिश्वत के लिए आवेदनकर्ता पर अनुचित दबाव बनाया जा रहा था। पंजीकरण के लिए आवेदन करने वाले इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान मेरठ से आवेदक ने की थी। जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर ट्रैप टीम चन्द्रपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग ने रिश्वत मांगने वाले आरोपी के खिलाफ सूरजपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कसई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अगर सरकारी कार्य के बदले रिश्वत की मांग करता है तो इसकी शिकायत हैल्पलाइन नंबर 9454401866 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।