×
उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

Greater Noida : विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची रबूपुरा, विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, मोदी सरकार जो कहती है, वो ही करती है ।

विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने हर उस पात्र व्यक्ति को छत उपलब्ध कराई है, जिसका सपने न जाने, वह कितने वर्षों से देख रहा था। इसके लिए केंद्र सरकार ने न तो जाति देखी और नहीं धर्म देखा, सिर्फ पात्रता के आधार पर पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत आदि अनेकों महत्वपूर्ण योजनाएं उपलब्ध कराई ।
विधायक ने नगर पंचायत रबूपुरा द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों और क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की आहूति देने वाले रणबाकुरों ने, देश को आज़ाद कराने के साथ साथ एक मजबूत और विकसित भारत का, जो सपना देखा था, सही मायने में उस सपने को साकार करने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी दृढ़ संकल्पित हैं।

वर्ष 2014 में इस मुल्क की बागडोर, जब से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने संभाली है, तभी से इन्होंने इस देश की तस्वीर को बदलने का काम आरंभ किया। तत्कालीन केंद्र की सरकारों में गरीबों की योजनाएं उनके पास तक पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देती थी, लेकिन आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में योजनाएं धरातल पर लाई जा रही है ।
धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि देश की महिलाओं को मुख्य धारा में लाने के लिए, देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक ऐसा अधिनियम दिया है, जिससे महिलाये भी राजनैतिक क्षेत्र में आगे आकर देश के विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी कर सकें।”*
इस मौके पर उप जिलाधिकारी जेवर श्री अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार जेवर श्री विवेक सिंह भदौरिया, नगर पंचायत रबूपुरा के चेयरमैन श्री शशांक सिंह, सभासद श्री रोहित सिंघल, तरीकत खांन, सुनील तायल, प्रेम कुमार आदि के साथ साथ जीएस राघव, राकेश राघव, संजय चौहान, सुशील शर्मा आदि मौजूद रहे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close