Greater Noida : ग्रामीणों ने नवविवाहित जोड़े को सुनाया तुगलकी फरमान, पुलिस भी रह गई हैरान, जानिए पूरा मामला
दनकौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गाजियाबाद जाकर कोर्ट मैरिज कर ली। परिजनों और अन्य ग्रामीणों की मर्जी के खिलाफ हुई शादी से सभी नाराज है। पुलिस दोनों को कोतवाली लेकर पहुंची थी। जिसके बाद कोतवाली में परिजन और अन्य लोग भी पहुंच गए। सभी ने उनकी शादी का विरोध जताया और उन्हें तुगलकी फरमान सुना डाला। जिससे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। अब पुलिस ने दोनों को सुरक्षा प्रदान की है।
मामला दनकौर कोतवाली एरिया के एक गांव का है। यहां के एक प्रर्मी युगल ने गाजियाबाद जाकर लव मैरिज कर ली। यह प्रेमी जोड़ा करीब दो महीने पहले घर से लापता हो गया था। अब परिजनों ने दोनों की तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। दोनों के गायब होने की तहरीर पुलिस को दी गई। हालांकि, युवती के परिजन की शिकायत पर पुलिस युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई। तभी से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।
गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और कोतवाली लेकर आ गई। प्रेमी युगल ने पुलिस को बताया कि वह दोनों बालिग हैं और गाजियाबाद कोर्ट में शादी कर ली है। मौके पर पहुंचे कोतवाली पहुंचे परिजनों के पैरों के तले से जमीन खिसक गई, जब उन्होंने शादी की बात सुनी। प्रेमी युगल के परिजनों ने दोनों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों नहीं माने और अपनी जिद्द पर अड़े रहे। दोनों एक—दूसरे से अलग रहने को तैयार नहीं है। परिजन और अन्य ग्रामीणों ने दोनों को गांव में नहीं घुसने का तुगलकी फरमान सुना डाला। पुलिस ने प्रेमी युगल को किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। वहीं, दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति बनी हुई है।