ग्रेटर नोएडा : एटीएम बदलकर कर रहा था फ्रॉड, पकड़े जाने पर सुनाई यह कहानी
ग्रेटर नोएडा : एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधडी करने वाले गैंग का दादरी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 16 एटीएम कार्ड, एक स्वैप मशीन और एक स्कूटी बरामद की है।
पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधडी करने वाला आरोपी खुशनसीब पुत्र गुलफाम को पीएनबी बैंक एटीएम रेलवे रोड के पास बाहर से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान खुशनसीब ने बताया कि यह गिरोह मौका पाकर एटीएम में आए लोगों का एटीएम पिन देख लेते थे। मदद के बहाने ये उनका एटीएम कार्ड बदल देते थे। धोखाधड़ी कर उन्हें दूसरा एटीएम कार्ड थमा दिया करते थे।
पिन और एटीएम के बाद वह एटीएम कार्ड से कैश निकाल लेते है और बचे हुई एटीएम की लिमिट से अलग-अलग जगह से शॉपिंग करते है। साथ ही मशीन से कार्ड को स्वैप कर लेते है। अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर दादरी, नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली एनसीआर में अलग-अलग जगहों पर बहुत से लोगों के एटीएम कार्ड बदले हैं।