ग्रेटर नोएडा वेस्ट ब्रेकिंग : अपराधियों के हौंसले बुलंद, पार्क में टहल रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
ग्रेटर नोएडा वेस्ट (फेडरल भारत न्यूज) : ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह पार्क में टहलने गए स्टेलर सोसाइटी के बुजुर्ग की बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। वह गृह मंत्रालय से रिटायर्ड हैं। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना की जांच की जा रही है।
स्टेलन सोसाइटी में रहने वाले 67 वर्षीय हरी किशोर सुबह पार्क में टहलने गए थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर बदमाश वहां पहुंचे और हरिकिशोर को पिस्तौल से गोली मार दी और मौके से फरार हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंचे और बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी हिरदेश कटारिया ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आस पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस जांच करने में जुटी है। बुजुर्ग की हत्या से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फैली सनसनी आस पास हड़कंप मच गया है। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है।