Greater Noida West : वाइट आर्किड गौर सिटी -2 में नई एओए का गठन
दस पदाधिकारी व सदस्य निर्विरोध चुने गए, 30 अप्रैल को नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख थी कुछ लोगों के चुनाव नहीं लड़ने से निर्विरोध चुने गए पदाधिकारी
ग्रेटर नोएडा। गौर सिटी-2 की वाइट आर्किड सोसाइटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) के 10 पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। चुनाव समिति के सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
30 अप्रैल थी नामांकन वापसी
30 अप्रैल को नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन कुछ सदस्यों के अपने नामांकन पत्र वापस ले लेने के बाद शेष 10 पदाधिकारियों का निर्वाचन बिना किसी विरोध के नियमों को ध्यान में रखते हुए चुनाव समिति द्वारा चुन लिया गया है। चुनाव प्रक्रिया में उत्तर प्रदेश अपार्टमेन्ट एक्ट के निर्देशों का पूरी तरह पालन किया गया। इस मामले में चुनाव समिति के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अब पदाधिकारियों की घोषणा हो गई है।
इन्हें मिली जिम्मेदारी
जो लोग निर्विरोध पदाधिकारी चुने गए उनमें सुधीर कुमार गोयल को अध्यक्ष, बलवंत सिंह को उपाध्यक्ष, ऐश्वर्य प्रकाश पाण्डेय को सचिव चुना गया। सुदीप कुमार दे सहसचिव, अनूप मिश्र कोषाध्यक्ष, अजय रुहेला सह कोषाध्यक्ष निर्विराध निर्वाचित घोषित किए गए। इनके अलावा रंजीत रंजन, राजीव कुमार सिन्हा, अरुण गौर और गणेश प्रसाद पाठक को एओए का सदस्य बनाया गया