crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

Greater Noida West News : बिसरख और जलालपुर में अवैध निर्माण पर चला बुलडोज़र, बायर्स का सरकार से सवाल, क्या गिरफ्तार होंगे ये आरोपी ?

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख और जलालपुर में अवैध निर्माण पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का मंगलवार को बुलडोज़र चला। अवैध निर्माण और विला को प्राधिकरण के अधिकारियों ने तहस नहस करवा दिया।

खसरा नंबर 773 पर हुए अवैध निर्माण को गिराया

प्राधिकरण के अधिकारी मंगलवार को बिसरख के खसरा नंबर 773 पर हुए अवैध निर्माण को गिराने के लिए पहुंचे और बुलडोज़र की मदद से विला और प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। जिन विला को ध्वस्त किया गया, उनको भूमाफियाओं ने काफी महंगे दामों में बेच दिया था। प्राधिकरण की तरफ से 24 फरवरी को बिसरख थाने में आरोपी भूमाफियाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़ कराई गयी थी।

बायर्स बोले कब होंगे ये आरोपी गिरफ्तार
विला और अवैध निर्माण को प्राधिकरण ने शिकायत के बाद ध्वस्त तो कर दिया, लेकिन बायर्स का कहना है कि विला के नाम पर उनसे कालोनाइजर ने मोती रकम ले ली थी। प्राधिकरण ने उनका आशियाना ध्वस्त कर दिया, लेकिन ना तो आरोपियों को गिरफ्तार कराया और न ही जिन्होंने पैसा निवेश किया, उनके पैसे लौटाने की कोई व्यवस्था की। बायर्स ने आरोपी भूमाफियाओं को गिरफ्तार करने की मांग की है।

ये है नामजद आरोपी
देवेंद्र यादव पुत्र वीर सिंह यादव निवासी सोरखा
कुलदीप पुत्र महकार
भारत पुत्र करण सिंह
आदेश पुत्र हरगुलाल
गिरीश चंद्र पुत्र प्रेम बल्लभ
अभिषेक पुत्र देवेंद्र
पिंकी पत्नी गिरीश चंद्र
सर्वेश पत्नी अनेक सिंह
प्रिंस शर्मा पुत्र बलवीर शर्मा

admin_federal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close