Greater Noida West News: 14वें माल एवेन्यू की समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा
आवारा कुत्तों, बंदरों, लिफ्ट की खराबी सहित विभिन्न समस्याओं से परेशान हैं सोसायटी के लोग, आज हुई बैठक में सभी समस्याओं पर विस्तार से हुई चर्चा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के 14वें एवेन्यू की समस्याओं के समाधान के लिए सोसायटी के लोगों ने गौर संस को ज्ञापन सौंपा।सोसायटी की वरिष्ठ टीम पिछले 5 वर्षों से 14वें एवेन्यू की सार्वजनिक समस्याओं के समाधान के लिए गौरसंस की टीम के साथ लगातार संघर्ष कर रही है। इसके लिए सोसायटी की टीम समय-समय पर बैठक कर समाधान निकलती है।
बैठक में समस्याओं पर हुई बात
इसी कड़ी में आज मंगलवार को 14वें एवेन्यू के निवासियों और गौर संस के प्रतिनिधि संतोष वशिष्ठ उप-महाप्रबंधक ने बैठक की। बैठक में सोसाइटी की सभी सार्वजनिक समस्याओं पर घंटों विस्तार से बातचीत की गई। बैठक में गौरसंस के प्रतिनिधि संतोष वशिष्ठ ने सार्वजनिक समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए उपयुक्त सुझाव दिए। सुझाव के लिए सोसायटी के निवासियों ने वशिष्ठ का आभार जताया।
बंदर, कुत्ते की समस्या से लोग परेशान
आज की बैठक में बंदरों के बढ़ते आतंक, बाहरी कुत्तों (स्ट्रीट डॉग्स) के लगातार सोसायटी में आने, बेसमेंट में वाटर लीकेज, बेसमेंट में एकत्र कूड़े, बेसमेंट की ख़राब ट्यूब लाइटों, पार्कों की ख़राब लाइट की समस्याओं सहित हर टॉवर की ख़राब लिफ्ट, टूटी टाइल्स की मरमत के कार्य में देरी, पार्कों के सौंदर्यकरण में देरी, पौधारोपण में देरी, मंदिर निर्माण का कार्य में देरी की समस्याओं पर बातचीत हुई। इन समस्याओं के अलावा टूटे-फूटे टेनिस कोर्ट के पुनर्निर्माण कार्य में देरी, सिक्योरिटी स्टाफ़ के ढीले व्यवहार, , प्रत्येक टॉवर लॉबी के पास अव्यवस्थित पार्किंग, इकलौते मुख्य गेट पर जाम, द्वितीय एवं तृतीय मुख्य-गेट निर्माण कार्य में देरी, कमर्शियल मार्किट के जेनसेट के शोर, ,एनपीसीएल ( NPCL) कनेक्शन की समस्या, अधिकांश टावरों की छत पर पानी एकत्र होने एवं सीलन की समस्या आदि पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
जल्दी होगा समस्याओं का समाधान
गौरसंस के प्रतिनिधि संतोष वशिष्ठ, उप-महाप्रबंधक ने कहा कि हम 14वें एवेन्यू सोसायटी की सार्वजनिक समस्याओं का समाधान समय-समय पर करते रहे हैं। भविष्य में भी विलंबित सार्वजनिक समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द कराएंगे। हमने वर्तमान में कामर्शियल मार्केट के जेनसेट के शोर की समस्या के लिए अतिरिक्त इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन देकर जेनसेट के शोर से कुछ हद तक निज़ात देने की कोशिश की भी है। एक-दो दिनों में पूरी सोसाइटी में सभी पार्कों के सौंदर्यीकरण एवं पौधारोपण का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। सोसाइटी के द्वितीय मुख्य-गेट को सोसायटी के लोगों के आवागमन के लिए बहुत जल्द खोला जाएगा। अन्य सभी शेष समस्याओं के समाधान के लिए भी तत्काल कार्य कराया जाएगा।
समस्या समाधान के लिए करते रहेंगे प्रयास
14वें एवेन्यू सोसाइटी की टीम के प्रतिनिधि डीके सिंह ने बताया कि हमारी टीम पिछले पांच वर्षों से सोसाइटी में अतरिक्त बिजली लोड की समस्या, बढ़े हुए मेंटिनेंस, अतिरिक्त पेयजल के लिए बोरवेल के लिए लगातार कार्य करती आ रही है। 14वें एवेन्यू सोसाइटी की टीम के प्रतिनिधि राजीव चटर्जी ने बताया कि हमारी टीम सोसाइटी की समस्याओं के साथ साथ पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सूची वद्ध तरीके से आयोजित कराती रही है। इसके लिए गौरसंस को पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए उपयुक्त स्थान या 14वें एवेन्यू क्लब में स्थान मुहैया कराया जाना चाहिए।
बैठक में सोसायटी के लोग थे शामिल
बैठक में डीके सिंह, राजीव चटर्जी, आशुतोष सिंह, दीपक चौहान, प्रशांत अवस्थी, अंकुर वेश, रामनारायण त्रिपाठी, चेतन कुमार, संजय गोयल, राजेंद्र कज्जू व हिमांशु सिंह आदि शामिल थे।