×
crimeUncategorizedउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

Greater Noida West News : सुपरटेक में अवैध वसूली पर रेजिडेंट्स में उबाल, ग्रेविटी को दिया अल्टीमेटम

ग्रेटर नोएडा : नोएडा एक्सटेंशन की सबसे बड़ी सोसाइटी सुपरटेक इको विलेज में एक बार फिर अवैध वसूली पर रेजिडेंट्स में उबाल है। सोसाएटी के निवासियों ने ग्रेविटी के अधिकारियों को तत्काल वसूली के पैसे वापस करने को कहा है, पैसे वापस नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

सुपरटेक इको विलेज एक में कुछ माह पूर्व ही नयी एजेंसी ग्रेविटी के आने के बाद भी अवैध वसूली जारी है। सोसाएटी निवासी शशि भूषण का आरोप है कि नई मेन्टेन्स एजेंसी ने भी किरायेदारों से अवैध वसूली जारी कर रखी है। रविवार को कुछ रेजिडेंट्स की ग्रेविटी के मैनेजर मनु त्यागी के साथ मीटिंग भी हुई। मीटिंग में मैनेजर से अवैध वसूली के पैसे वापस करने की मांग की गयी। सोसाइटी निवासी महिंद्रा ने मैनेजर को अवैध वसूली के सबूत भी सौंपे है।

ग्रेविटी पर ये है आरोप

सोसाइटी में ग्रेविटी फिलहाल मेन्टेन्स का काम संभाल रही है। ग्रेविटी पर आरोप है कि जो किरायेदार सोसाइटी में फ्लैट किराये पर आकर लेते है, उनसे दो से तीन हज़ार की रकम ग्रेविटी अवैध वसूली कर रही है। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि पिछली कंपनी भी अवैध वसूली के नाम पर तीन हज़ार की रकम लेती थी, नयी एजेंसी के अधिकारियों ने सोसाइटी के लोगों से अवैध रकम नहीं लेने का वादा किया था, लेकिन ग्रेविटी के अधिकारी वादे से मुकर गए और वसूली शुरू कर दी।

 

admin_federal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close