×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़

भगवान भरोसे ग्रेटर नोएडा की स्ट्रीट लाइट, लोगों ने लगाई शिकायतों की कता, नहीं हो रहा काम

ग्रेटर नोएडा: प्राधिकरण ने स्ट्रीट लाइट का ठेका एक बड़ी कम्पनी सूर्य कंपनी के नाम कर दिया है । ग्रेटर नोएडा शहर को बसाने में ग्रेटर नोएडा के किसान एवं अधिकारियों का महान योगदान रहा है ग्रेटर नोएडा शहर को बहुत ही सुंदर और साफ- सुथरी एवं आधुनिक तकनीक के द्वारा बसाया गया है, लेकिन जब से सूर्य कंपनी ने स्ट्रीट लाइट का टेंडर लिया है तब से भूमिगत तारों को ना डालकर ओपन तार पोल से पोल बांध रहे हैं । जिससे सेक्टरों की सुंदरता नष्ट हो रही है इनके पास प्रॉपर इलेक्ट्रीशियन एवं मजदूर की व्यवस्था नहीं है । जिससे जुगाड़ कर लाइटों को जला देते हैं । उनका कोई परमानेंट सॉल्यूशन नहीं है सिर्फ जुगाड़ पर ही सूर्य कंपनी कार्य कर रही है।

खतरे को जन्म दे रही सूर्य कंपनी

ग्रुप के माध्यम से सीनियर मैनेजर गुरविंदर सिंह व सूर्य कंपनी के मैनेजर केशव को बार-बार शिकायतों से अवगत कराया जाता है । लेकिन समय पर कोई कार्य नहीं होता है । सेक्टर 36 निवासी सुनील प्रधान ने बताया अगर लाइट खराब हो रही है और उसमें अर्थ नहीं आ रहा तो सूर्य कंपनी का इलेक्ट्रीशियन स्ट्रीट लाइट के पोल से ही अर्थ बना देता है जो बहुत ही खतरनाक है। स्ट्रीट लाइट के पोलो के पैनल बॉक्स खुले पड़े हैं । जिससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है । सेक्टर 37 निवासी जितेंद्र डेढा ने बताया मेरी लाइट पिछले कई दिनों से खराब है, बार-बार शिकायत की जाती है लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं होता । ऐसी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close