ग्रेनो वेस्ट नॉलेज पार्क 5 स्थित एस्टर पब्लिक स्कूल पर ग्रेनो प्राधिकरण ने लगाया 40000 का जुर्माना
ग्रेटर नोएडा वेस्ट (फेडरल भारत न्यूज) : ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने ग्रेनो वेस्ट नालेज पार्क-5 स्थित एस्टर पब्लिक स्कूल पर 40000 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। स्कूल पर 45 मीटर सड़क के सेंट्रल वर्ज में अवैध रूप से विज्ञापन बोर्ड लगाने की शिकायत है।
बार-बार लगाए विज्ञापन बोर्ड
स्कूल पर आरोप है कि नॉलेज पार्क 5 के 45 मीटर सड़क के सेंट्रल वर्ज में दो अवैध विज्ञापन बोर्ड लगाए थे। पिछले माह भी स्कूल ने सेंट्रल वर्ज में दो विज्ञापन बोर्ड लगाए थे, जिसे ग्रेनो प्राधिकरण के अर्बन सर्विस डिपार्टमेंट ने हटाते हुए नोटिस जारी किया था। स्कूल द्वारा पुनः उसी स्थान पर बिना अनुमति विज्ञापन बोर्ड लगा दिया गया। जनसुनवाई शिकायत पर कारवाई करते हुए प्राधिकरण के अर्बन सर्विस विभाग ने विज्ञापन बोर्ड हटाते हुए 40000 का जुर्माना लगाया है।
सर्विस रोड पर बस खड़ी करने की शिकायत
एस्टर पब्लिक स्कूल के खिलाफ सुपरटेक इको विलेज-1 के मनीष कुमार ने ग्रेनो विकास प्राधिकरण से लिखित शिकायत कर सर्विस लेन में स्कूल की बसें खड़ी करने की शिकायत की थी। ग्रेनो प्राधिकरण वर्क सर्कल-3 ने स्कूल को नोटिस जारी करके बसें सर्विस रोड से हटाकर स्कूल प्रांगण में खड़ी करने के आदेश दिए थे। इसके बावजूद बसों को नहीं हटाया गया। इसके बाद 24 जुलाई को नोटिस जारी करके 10000 का जुर्माना लगाया था। पक्ष जानने के लिए स्कूलसे संपर्क करने का प्रयास किया गया।