crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ग्रेनो प्राधिकरण का अवैध निर्माण पर एक्शन, 700 करोड़ की जमीन से अवैध कब्ज़ा हटाया

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ग्रेनो प्राधिकरण के अधिकारियों ने एक बार फिर अवैध निर्माण को लेकर सख्त कदम उठाया। सीईओ के निर्देश पर करीब 700 करोड़ की जमीन कब्ज़ा मुक्त कराई गयी। प्राधिकरण की कार्रवाई के बाद अवैध निर्माण करने वाले भाग खड़े हुए । प्राधिकरण की कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने विरोध किया, लेकिन भारी पुलिस बल के सामने कोई भी विरोध करने वाला नहीं टिक सका।

सैनी सुनपुरा गांव में सस्ते दामों पर बेची जा रही थी जमीन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सैनी सुनपुरा गांव में

 

मगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी बुलडोज़र और पुलिस बल के साथ पहुंचे। अवैध निर्माण करने वालों ने स्थानीय लोगों को भी बहला फुसलाकर एकत्रित किया हुआ था। लोगों ने प्राधिकरण के बुलडोज़र को देखकर विरोध किया, लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो सके। पुलिस के सामने विरोध करने वाले टिक नहीं सके। पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण को तहस नहस कर दिया गया।

सीईओ से मिलकर करें शिकायत
अगर ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ग्रेटर नोएडा में किसी को भी अवैध निर्माण मिले तो सीधे ग्रेटर नोएडा कार्यालय में सीईओ से मिलकर शिकायत की जा सकती है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने कम समय में सरकारी जमीन को रिकॉर्ड कब्ज़ा मुक्त कराया है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close