नोएडा पुलिस की कोर्ट में किरकिरी, सीसीटीवी फुटेज से पोल खुलने के बाद जज ने दिया ये आदेश
ग्रेटर नोएडा : नोएडा सेक्टर-113 कोतवाली की पुलिस गुड वर्क के एक मामले में घिर गयी है। सीसीटीवी फुटेज से पोल खुलने पर कोतवाल समेत करीब सात पुलिसकर्मियों पर सूरजपुर कोर्ट ने मुकदमा दर्ज़ करने के आदेश दिए हैं। उधर इस आदेश के खिलाफ पुलिस ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने की बात कही है।
कोतवाली-113 के कोतवाल शरद कांत, उपनिरीक्षक सुनील कुमार, उपनिरीक्षक अरुण कुमार वर्मा ,उप निरीक्षक आवेश मलिक, उपनिरीक्षक चंद्रशेखर बालियान, कॉस्टेबल रोहित शर्मा और रोहित कुमार पर आरोप है कि वीरवाती पत्नी श्री पदम सिंह निवासी ग्राम सोरखा पुलिस ने अवैध रूप से हिरासत में रखा और एक माह पूर्व पुलिस ने चेन लूटने के मामले में कालू सागर बाल्मिकी तथा जगदीश को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। जगदीश के परिजनों का तर्क था कि पुलिस ने कई दिनों तक उनके बेटे को हिरासत में रखा, पुलिस ने जब जगदीश को पकड़ने के लिए दबिश दी, उस दिन की सीसीटीवी फुटेज कोर्ट में जमा की गयी तो पुलिस की पोल खुल गयी, इस मामले में जज ने पुलिस को फटकार लगाते हुए सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ करने के आदेश दिए है। उधर पुलिस के आला अधिकारीयों का कहना है कि मामले में उच्च न्ययालय में अपील दाखिल की जाएगी।