अनुसूचित जाति/जनजाति के की कुशलता बढ़ाने के लिए चलेगा सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम
सिलाई ट्रेड में प्रशिक्षण लेने के लिए आवेदक ऑनलाइन वेबसाइड पर कर सकते हैं आवेदन
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र अनिल कुमार ने अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लोगों को जानकारी दी है कि प्रदेश में औद्योगिक रोजगार सर्जन के उद्देश्य से उद्योग निदेशालय उ0प्र0 कानपुर के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र गौतमबुद्धनगर में अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के व्यक्तियों की कुशलता (तकनीकि) बढ़ाने के लिए एक सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाना है। इस योजना के लिए जनपद की स्थानीय आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सिलाई ट्रेड प्रशिक्षण (टेलरिंग) में चार माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उक्त ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इच्छुक अभ्यार्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तथा मूल प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल पास होना अनिवार्य है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक आवेदक ऑन लाइन वेब साईड www.diupmsme.upsdc.gov.in पर अपना आवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि योजना की विस्तृत जानकारी/आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदक कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, गौतमबुद्धनगर में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं एवं आवश्यक जानकारी के लिए शशि बिन्दु कुमार मोबाइल नंबर 9810745043 से सम्पर्क कर सकते है।