×
उत्तर प्रदेशबिजनौर

क्रूरता : नाराज मौलवी ने निकाह पढ़ने से किया मना तो परिवार ने पीट-पीट के कर दिया घायल

बिजनौर। बिजनौर जिले के चांदपुर थाना के रसूलपुर नंगला में रहने वाले एक परिवार ने मौलवी इमाम के निकाह पढ़ने से मना करने पर उन्हें पीट-पीट के घायल कर दिया। जानकारी से पता चला है कि मौलवी इमाम ने शादी में तेज आवाज में डीजे बजाने से नाराज होकर निकाह पढ़ने से इंकार कर दिया था।

परिजनों ने मौलवी को पीटा
मौलवी इमाम के निकाह पढ़ने से इंकार करने पर दूल्हा और दुल्हन के परिजन नाराज हो गए और उनके बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा इस हद तक बढ़ गया कि दूल्हा-दुल्हन के परिजनों ने मौलवी इमाम और उनके परिवार वालो को पीटना शुरू कर दिया। इस मामले में मौलवी इमाम इतने घायल हो गए कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

मौलवी के परिवार के 6 लोग हुए घायल
झगड़े में दूल्हा-दुल्हन के परिवार वालों ने वहा मौजूद मौलवी के परिवार को भी पीटना शुरू कर दिया। इस मामले में मौलवी के परिवार के 6 लोग घायल हो गए। उनकी हालत इतनी खराब हो गयी कि सभी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पता चला है कि दूल्हा और दुल्हन पक्ष दोनों ही रसूलपुर के निवासी हैं। चांदपुर थाना  पुलिस मामले कि जांच में जुट गयी है।

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close