GT vs PBKS: शुभम गिल के सामने होेगे पंजाब के शेर, दवाब में खेलने उतरेगी किंग्स की टीम
आईपीएल 2024 में गुरुवार को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच शाम साढ़े सात बजे नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने मौजूदा सीजन में अपनी जीत की शुरुआत घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस को हराकर की थी। गुजरात टाइटन्स ने अपने दोनों होम मैच जीते हैं। ऐसे में पंजाब किंग्स पर दबाव होगा। वही जीटी अभी तीन में से 2 मैच जीता है और पॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर है। अगर आज वह पंजाब को हराता है तो दो पायदान की छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगा।
GT vs PBKS होगी आमने-सामने
आईपीएल में इससे पहले सिर्फ तीन बार ही दोनों टीमों की टक्कर हुई है। 2022 में टूर्नामेंट डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ दो मैच जीते हैं जबकि पंजाब ने गुजरात के खिलाफ एक मैच जीता है। मैच शुरू होने के दौरान अहमदाबाद में तापमान 36 डिग्री के आसपास रहेगा और पूरे खेल के दौरान लगभग यही तापमान बना रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है।
क्या कहती है अहमदाबाद की पिच?
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर आमतौर पर बल्लेबाजों का एक तरफा बोलबाला रहता है। अहमदाबाद के इस मैदान ने अब तक आईपीएल में कुल 29 मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 14 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिली। यानी टॉस इस ग्राउंड पर कुछ खास रोल प्ले नहीं करता है। इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर गुजरात टाइटंस के नाम दर्ज है। मुंबई के खिलाफ गुजरात ने 233 रन ठोक डाले थे।
पंजाब किंग्स टीम: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, राइली रोसौ, तनय त्यागराजन, विधाथ कावेरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, अथर्व तायडे, नाथन एलिस, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी और विश्वनाथ सिंह।
गुजरात टाइटंस टीम: रिद्धिमान साहा (विकेटेकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शरथ बीआर, मानव सुथार, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, जयंत यादव, संदीप वारियर, शाहरुख खान, जोशुआ लिटिल, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन और सुशांत मिश्रा