गुर्जर समाज में शादी टूटने के कारणों पर हुई चर्चा, गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट ने आयोजित किया कार्यक्रम
दिल्ली : दिल्ली के पटेल लोक सांस्कृतिक शोध संस्थान के ऑडिटोरियम में गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट द्वारा समाज के एक ज्वलंत मुद्दे पर चलाए जा रहे अभियान के रूप में “गुर्जर अधिवक्ता परिचर्चा” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में वैवाहिक संबंध विच्छेद के कारण और निवारण पर द्वितीय वैचारिक संगोष्ठी का सफल सफल आयोजन हुआ।
संगोष्ठी में दिल्ली, नोएडा सहित दिल्ली एनसीआर से लोग शामिल हुए। समाज के बुद्धिजीवियों ने अलग अलग पैनल बनाकर अलग अलग विषयों पर समस्या संबंधित अपने विचार बहुत ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किए।
परिचर्चा में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री हरिश्चंद भाटी जी पूर्व डीजीपी ज्ञानेंद्र अवाना , सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी सहित कई लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा से पहले “गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट” के अध्यक्ष एडवोकेट दिवाकर विधूड़ी जी ने कार्यक्रम में शामिल सभी प्रबुद्ध जनों का धन्यवाद करते हुए बताया कि ट्रस्ट द्वारा दिल्ली एनसीआर के प्रत्येक ज़िले में हर महीने अलग अलग स्थानों में सात-आठ ऐसे ही सेमिनार आयोजित किए जाएँगे।