गुर्जरीपन्नाधाय ट्रस्ट ने बसंत पंचमी व् गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में बच्चों के लिए किया कार्यक्रमों का आयोजन
नोएडा: माता गुर्जरीपन्नाधाय ट्रस्ट ने बसंत पंचमी व् 74 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया। प्रोग्राम की शुरुआत सरस्वती मां की पूजा से की गयी। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण किया और रैली भी निकाली। बच्चों ने देशभक्ति गीत गाये और देशभक्ति गानों पर नृत्य करके अपनी प्रतिभा दिखाई। यह वह बच्चे हैं जो निर्धन वर्ग के हे और माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। सरस्वती पूजन के बाद पूरे गांव में रैली निकालकर वापस मंदिर पर आकर प्रसाद वितरण किया गया। माता गुजरीपन्नाधाय ट्रस्ट की टीम से दुर्गा नागर और राजनगर पिंकी कुमकुम ने बच्चों के साथ मिलकर के गांव में रैली निकाली। गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी पर्व के उपलक्ष में बच्चों ने यात्रा निकालकर गांव वासियों को एक संदेश दिया। ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने बताया कि ट्रस्ट बच्चों के लिए शिक्षा खेलकूद और उनके उज्जवल भविष्य को लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित कराती रहती है। बच्चों की जितनी जरूरतें हैं उनको ट्रस्ट की समस्त टीम निस्वार्थ भाव से पूरी करती है। ट्रस्ट देश हित के लिए ऐसे बच्चों को शिक्षित करके एक अच्छे नागरिक बनाने के लिए अपना कर्तव्य निभा रही है।