crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरब्रेकिंग न्यूज़
गुरुग्राम जीएसटी घोटाला : साथी सीए की गिरफ्तारी का गौतमबुद्धनगर में विरोध, पैदल मार्च
गुरुग्राम के जीएसटी विभाग में 15 करोड़ के घोटाले का मामला
नोएडा: गुरुग्राम के जीएसटी विभाग में हुए 15 करोड़ के घोटाले के मामले में सीए की गिरफ्तारी के विरोध में गौतमबुद्धनगर में विरोध किया गया और सीए सड़कों पर विरोध करने के लिए उतरे
ICAI की गौतम बुद्ध नगर शाखा के गौतम बुध नगर के चेयरमैन CA. दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में सीए ने पैदल मार्च निकाला। इस मामले के घोटाले में शामिल जीएसटी विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के नाम पर मात्र गुरुग्राम से चंडीगढ़ तबादला करने पर भी विरोध जताया। सभी सीए ने इन अधिकारियों की तुरंत गिरफ्तारी और इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की ताकि भ्रष्ट अधिकारियों का सच सबके सामने आ सके। सभी सीए द्वारा काली पट्टी बांधकर व बैनर के तले विरोध प्रदर्शन किया और जीएसटी सेक्टर 62 कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।