×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

ग्रेनो वेस्ट में खुला विभिन्न सुविधाओं से युक्त जिम

जिम के उद्घाटन अवसर पर भंडारे का आयोजन, शरबत भी पिलाई गई

नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लोगों द्वारा बहु-प्रतीक्षित अन्तरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं एवं वातावरण के साथ गोल्ड जिम आखिर खुल ही गया। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गैलेक्सी ब्लू सेफायर प्लाजा शॉपिंग मॉल के 5वीं मंजिल में अंतराष्ट्रीय गोल्ड जिम खोला गया। इसका लंबे समय से ग्रेटर वेस्ट के हजारों निवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

बृहस्पतिवार को गोल्ड जिम के उद्घाटन समारोह में गोल्ड जिम टीम द्वारा भंडारे एवं शरबत का आयोजन शॉपिंग मॉल के सामने  किया गया। इसमें एक हजार से ज्यादा लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और शरबत का आनंद लिया।

उद्घाटन समारोह में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सभी सोसाइटी से लोग शामिल हुए और उन्होंने अंतराष्ट्रीय गोल्ड जिम का उनके अपने शहर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में खुलने पर खुशी व्यक्त की।

आज जब कोविड काल के बाद फिटनेस एक अहम और जीवन का अभिन्न अंग बन गया है ऐसे में ग्रेनो वेस्ट में अच्छे फिटनेस सेंटर की कमी को गोल्ड जिम पूरा करने की कोशिश करेगा।

गोल्ड जिम युवाओं और हर उम्र के लोगो के लिए अपने शरीर को फिट रखने का एक बहुत ही अच्छा माध्यम ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों को प्रदान करेगा।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close