दिव्यांग लोगों को मिलेंगे कृत्रिम अंग
दिव्यांगों को मिलने वाले कृत्रिम अंग होंगे निःशुल्क
नोएडा । गौतमबुद्ध नगर जिले के दिव्यांग लोगों की सुविधा के कृत्रिम दिए जाएंगे। यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी लवेश कुमार सिसौदिया ने यहां दी। उन्होंने जिले के दिव्यांगजनों का आह्वान किया कि वे इस योजना का लभाभ उठाएं।
उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना के तहत दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर/ट्राईसाइकिल, वैशाखी, कान की मशीन एवं नेत्रहीन व्यक्तियों के लिए सेंसर स्टिक निःशुल्क दिए जाने का प्रावधान है। इच्छुक दिव्यांगजन जो उपकरण प्राप्त करना चाहते हैं, वह सभी अभिलेखों के साथ अपना आवेदन पत्र विकास भवन सूरजपुर कमरा नंबर 107 गौतमबुद्ध नगर में किसी भी कार्य दिवस में जमा कर सकते हैं। उन्होंने योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता के संबंध में जानकारी दी और बताया कि सभी श्रेणी के दिव्यांग जन जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हों, जिनकी वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 46080 रुपये एवं नगरीय क्षेत्र में 56460 तक हो, जो तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र के अतिरिक्त सांसद, विधायक, महापौर, पार्षद नगर पंचायत अध्यक्ष एवं तहसीलदार द्वारा जारी भी मान्य होगा। दिव्यांगता प्रदर्शित एक फोटो, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिया गया दिव्यांग का प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज होने अनिवार्य हैं।