हनुमानजी का आसराः बिल्डर को सद्बुद्धि के लिए गौर संस सोसायटी के निवासियों ने किया सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ
पांच साल से बिल्डर का अत्याचार सहने व परेशान करने का आरोप, कई बार परेशानियों को दूर करने का लगा चुके हैं बिल्डर से गुहार, नहीं हो रही सुनवाई
ग्रेटर नोएडा वेस्टः ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर संस सोसायटी के निवासियों ने बिल्डर को सद्बुद्धि के लिए अब हनुमान जी का सहारा लिया लिया है। उन्होंने शनिवार को सोसायटी परिसर में बिल्डर और उसके स्टाफ को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ किया।
सोसायटी के लोगों के आरोप
यहां के सोसायटी के लोगों का आरोप है कि वे पिछले पांच वर्षों से गौरसंस बिल्डर और उसके स्टाफ के लोगों का अत्याचार सह रहे हैं। सोसायटी से संबंधित समस्याओं को दूर करने की गुहार कई बार बिल्डर और उसके स्टाफ से लगाया जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इससे परेशान होकर सोसाइटी निवासियों ने अनोखी पहल की है। इसके तहत सोसायटी के निवासी ने प्रत्येक महीने के दूसरे शनिवार को सोसायटी में एकत्र होकर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं।
एक प्लेटफार्म पर लाने का प्रयास
इसी कार्यक्रम के जरिये वे सोसायटी के लोगों को एकजुट करने और एक प्लेटफार्म पर लाने का प्रयास कर रहे हैं। लोगों को विश्वास है कि ऐसा करने से गौरसंस बिल्डर सोसायटी के लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा दे और उनकी समस्याओं को दूर कर सके।
नहीं करने देता धरना-प्रदर्शन
14th एवेन्यू सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि सोसायटी निवासी जब भी धरना प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं तभी गौर संस बिल्डर और उसका स्टाफ अपनी बाहुबल से सोसायटी निवासियों की आवाज़ को दबाने की कोशिश करता है। इसी के मद्देनजर इस अनोखी पहल का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को लगातार जारी रखा जाएगा जब तक की बिल्डर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कर देता।
क्या चाहते हैं सोसायटी के लोग
सोसायटी के लोग जल्द से जल्द रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) गठन करने, सोसायटी के अधूरे पड़े कार्यों को शीघ्र पूरा करान की मांग कर रहे हैं।
ये लोग थे कार्यक्रम शामिल
इस कार्यक्रम में 14th एवेन्यू सोसाइटी के प्रतिनिधि मंडल से डीके सिंह, राजीव चटर्जी, दीपक चौहान, आशुतोष सिंह, अंकुर वैश, चेतन कुमार, प्रशान्त अवस्थी, हिमांशु सिंह, संजय गोयल और सोसाइटी अन्य लोग शामिल थे।