हर घर तिरंगाः देश के सभी डाकघरों में व्यक्तिगत और ऑनलाइन बिकेंगे राष्ट्रीय ध्वज
20 गुणा 30 इंच के बड़े साइज का राष्ट्रीय ध्वज मात्र 25 रुपये होंगे उपलब्ध
नोएडा। देशभर में हर डाकघर में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री होगी। यह राष्ट्रीय ध्वज लोग खरीदकर अपने घरों पर फहरा सकेंगे और आजादी का 75वां स्वतंत्रता दिवस गर्व और खुशी से मना सकेंगे।
पिछले महीने 20 जुलाई 2022 को भारत सरकार ने भारत के राष्ट्रीय ध्वज 2002 (CODE) में बदलाव करते हुए एक नई अधिसूचना जारी की। इसके अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर, बाहर (घर के सामने, या छत पर) रात या दिन में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अनुमति होगी। पहले राष्ट्रीय ध्वज को केवल सूर्योदय और सूर्यास्त के बीच ही फहराने की अनुमति थी।
20 गुणा 30 इंच का राष्ट्रीय ध्वज ₹25
डाकघरों में बिकने वाले 20 गुणा 30 इंच का राष्ट्रीय ध्वज की कीमत मात्र 25 रुपये रखी गई है। इसके अलावा छोटे इंच आकार के राष्ट्रीय झंडे ₹18 और ₹9 में खरीदे जा सकेंगे।
अन्य स्थानों पर भी उपलब्ध होंगे
डाकखाने के अलावा महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित भारतीय राष्ट्रीय ध्वज, खादी उत्पाद बेचने वाली कंपनियों द्वारा निर्मित भारतीय राष्ट्रीय ध्वज, और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त आठ सूक्ष्म उद्यमों द्वारा निर्मित भारतीय राष्ट्रीय ध्वज भी आम जनता को बेचे जाएंगे।