crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

उत्पीड़नःपत्नी दहेज कम लाई तो मारने-पीटने के साथ ही बोल दिया तलाक-तलाक-तलाक

दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक के आरोप में वांछित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। पत्नी द्वारा कम दहेज लाने पर उसे मारने पीटने और दहेज उत्पीड़न के आरोप में वांछित अभियुक्त को जारचा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना जारचा की पुलिस ने 4 जुलाई को हल्दौनी मोड़ से मुकदमा अपराध नंबर 103/2022 धारा 323/504/506/498ए भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेद अधिनियम और मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम 2019 की धारा 3/4 थाना जारचा से संबंधित अभियुक्त शमशेर निवासी ग्राम उस्मानपुर थाना दनकौर, जिला गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 23 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है।

10 जून को पत्नी ने मामला दर्ज कराया था

पुलिस ने बताया कि शमशेर के विरूद्ध 10 जून को अपनी पत्नी से दहेज की मांग कर मारा-पीटा और उससे गाली-गलौज की। यही नहीं दहेज नहीं लाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं शमशेर ने अपनी पत्नी को तीन तलाक बोलकर तलाक भी दे दिया। इसके खिलाफ पत्नी ने जारचा थाने में मे मुकदमा दर्ज कराया था।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close