नई दिल्ली(फेडरल भारत न्यूज): हरियाणा में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद राजनीतिक हलचलें काफी तेज हो गई हैं। उधर, पार्टी छोड़ने और ज्वाइन करने का सिलसिला भी तेज हो गया है। इस बीच जननायक जनता पार्टी(जेजेपी) को एक के बाद एक झटका लग रहा है। गुरुवार को नरवाना (जींद) से जेजेपी विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने पार्टी को अलविदा कर दिया। उनके भाजपा में शामिल होने की संभावना है।
भाजपा का दामन थाम सकते हैं सुरजाखेड़ा
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला को भेजे अपने त्यागपत्र में रामनिवास सुरजाखेड़ा ने कहा कि पार्टी में पिछले दो वर्षों से चल रही गतिविधियां उनकी राजनीतिक विचारधारा के प्रतिकूल हैं। इससे वह व्यथित हैं। सुरजाखेड़ा 24 अगस्त को दिल्ली में भाजपा नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। उम्मीद है कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
पहले भी पार्टी छोड़ चुके हैं पार्टी नेता
इससे पहले उकलाना के विधायक अनूप धानक, टोहाना के विधायक देवेंद्र् बबली, शाहबाद से रामकरण काला, गुहला चीका से विधायक ईश्वर सिंह एवं बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग जेजेपी को अलविदा कह चुके हैं। इनमें रामकरण अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं। जेजेपी में इनदिनों सबसे ज्यादा भगदड़ मची हुई है।