×
crimeगौतम बुद्ध नगरनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Noida Big Breaking : नोएडा पुलिस को सलाम, आधी रात को युवक को बदमाशों के चंगुल से मुक्त कराया, जानिये नोएडा पुलिस ने कैसे किया पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन ?

नोएडा : आधी रात को जब आप और हम सो रहे थे तो नोएडा पुलिस हमारी सुरक्षा में तैनात थी, जी हाँ, शनिवार रात नोएडा की थाना सेक्टर 39 पुलिस ने एक एनकाउंटर में तीन बदमाशों के चंगुल से एक युवक को सकुशल मुक्त कराया है और बदमशों को गिरफ्तार भी कर लिया। पकडे गए बदमाशों ने दिल्ली एनसीआर में एक दर्ज़न से अधिक लोगों का अपरहण कर एटीएम से पैसे निकालने की बात कबूली है। पुलिस का कहना है कि लुटेरों के गैंग में दो और बदमाश है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
शनिवार रात सुधीर नाम के युवक के बहनोई उसको सेक्टर 142 के पास छोड़कर गए। सुधीर को कालिंदी कुंज जाना था, रास्ते में एक कार रुकी और लिफ्ट देने की बात कही। युवक कार में बैठ गय। रास्ते में बदमाशों ने युवक की आंखों पर काली पट्टी बाँध दी और एटीएम से पैसे निकलवा लिए। घटना की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस ने कार का पीछा किया और मुठभेड़ के बाद युवक को बदमाशों के चंगुल से मुक्त कराया। पुलिस के मुताबिक बदमाश एनसीआर में एक दर्ज़न से अधिक लोगों को इस तरह लूट चुके है। तीन दिन पहले तमिलनाडु के इंजीनियर से तीन लाख की लूट भी की थी। तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके दो साथियों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने एक कार, दो तमंचे और लूटे गए 86 हज़ार की रकम बरामद की है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close