स्वास्थ्य शिविरः जांच शिविर ने लोगों ने कराई अपने स्वास्थ्य की जांच, आसपास के काफी लोग आए
भाजपा युवा मोर्चा बिसरख मंडल मना रहा सामाजिक न्याय सप्ताह, पहले दिन भाजपा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया था निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
ग्रेटर नोएडा। भारतीय जनता युवा मोर्चा भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में सामाजिक न्याय सप्ताह मना रहा है। इस सप्ताह के पहले दिन निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रॉयल नेस्ट सोसाइटी में आयोजित किया गया था। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में इस सोसायटी के अलावा आसपास के लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।
अनुभवी डाक्टरों ने की जांच
भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राज नागर के आह्वान पर बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा युवा मोर्चा बिसरख मंडल, गौतमबुद्ध नगर ने राज नागर और मंडल अध्यक्ष सुमित बैसोया के नेतृत्व में सामाजिक न्याय सप्ताह (6 अप्रैल- 14 अप्रैल) के अंतर्गत निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन ग्रेटर नोएडा वेस्ट के “रॉयल नेस्ट सोसाइटी” में किया गया।
स्वास्थ्य जांच शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बिसरख से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शचीन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में अनुभवी डाक्टरों की टीम आई।
दो सौ लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच
इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में दो सौ लोगों से अधिक के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच हुई। शिविर में लोगों को जरूरत के अनुसार सलाह व दवाएं देने के साथ ही वैक्सीन भी लगाई।
सभी लोगों ने लिया भाग
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सोसायटियों के बच्चों, महिलाओं, पुरुषों एवं बुजुर्गो ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। शिविर में आए लोगों ने भाजपा के 6 अप्रैल को स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे सामाजिक न्याय सप्ताह की खूब प्रसंशा की। उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व एवं हर कार्यकर्ताओ को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
शिविर के आयोजन में इनका रहा सहयोग
निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन में शिविर के संयोजक भाजपा युवा मोर्चा बिसरख मंडल के महामंत्री गौरव पटेल ने जिलाध्यक्ष राज नागर, मंडल अध्यक्ष सुमित बैसोया तथा इस आयोजन को सफल बनाने वाले युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारियों विनीत त्यागी, तरुण कुमार, गौरव शर्मा, अनुभव दुबे, पूजा ठेनुआ, मनीष त्रिपाठी, विकास सिंह, प्रताप राठी, अभिषेक राणा, अंजनी झा, कमल कटारिया, एच के मिश्रा एवं अन्य सभी सदस्यों को धन्यवाद एवं आभार जताया।