स्वास्थ्य जांच शिविरः किशोरियों ने अपने स्वास्थ्य की कराई जांच
किशोरियों ने किस तरह की स्वास्थ्य की जांच कराई, कितने लोगों की जांच हुई, कौन थे आयोजक
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के कासना ग्राम में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 15 से 19 साल तक की किशोरियों के एनीमिया की जांच की गई। बाद में उन्हें पौष्टिक और आयरन युक्त भोजन लेने की सलाह दी गई।
एनीमिया जांच शिविर का आयोजन एशियन पेंट के सहयोग से उन्नयन समिति द्वारा संचालित परियोजना तरंगिनी के अंतर्गत किया गया था। शिविर में 15 से 19 साल तक की 168 किशोरियों की एनीमिया की जांच गई।
किसने किया शुभारंभ, क्या दी गई सवाह
एनीमिया जांच शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी विक्रम सेठी ने फीता (रिबन) काटकर किया गया| जांच के बाद श्रुति सिंह ने किशोरियों को नियमित रूप से पौष्टिक एवं आयरन युक्त आहार भोजन में शामिल करने की सलाह दी और कहा कि अपने भोजन में पौष्टिक और आयरन युक्त आहार शामिल करने से वह भविष्य में बेहतर स्वस्थ जीवन जी सकेंगी|
लैब टेक्निशियन की जांच
शिविर में लैब टेक्नीशियन प्रिया ने कुल 168 किशोरियों की एनीमिया की जांच की। शिविर का आयोजन एवं प्रबंधन परियोजना प्रबंधक प्राची ने किया था। शिविर को सफल बनाने में कोऑर्डिनेटर ज्योति, किशोरी सखी रेनू एवं अनु का विशेष योगदान रहा| शिविर में किशोरियों को मखाने भी वितरित किए गए|