उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टहेल्थ

हेल्थ चेकअप कैंपः नाक,  कान और गले के मरीजों की हुई जांच

माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट ने लगाया दादूपुर गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर

नोएडा। माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट की टीम  ने रविवार को दादूपुर गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में नाक, कान और गले से संबंधित  रोगों की जांच की गई। मरीजों के डाक्टर ने जरूरत के हिसाब दवाएं लिखी और उसे खाने के तरीके बताए।

 

स्वास्थ्य जांच शिविर में ट्रस्ट की टीम के रेखा गुर्जर, राजकुमार गुर्जर, जोगिंद्र नागर, मिंटू नागर की  मौजूदगी में गांव के पुरुष और महिलाओं और ने अपना चेकअप कराया। ईएनटी सर्जन और विशेषज्ञ डा.ललित मोहन पांडे ने शिविर में आए लोगों की नाक, कान और गले की जांच की। डा. ललित ने जांच के बाद उन्हें दवाएं लिखी और उसके उपयोग के तरीके बताए।

ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने बारिश के मौसम में होने वाले संक्रमण से बचाव किस तरह से किया जाए, इसके बारे में उन्होंने जानकारी दी

महिलाओं के लिए रोजगार पर भी चर्चा

उन्होंने गांव की महिलाओं के साथ मिलकर महिलाओं के लिए रोजगार संबंधित सिलाई सेंटर ब्यूटीशियन और गरीब वर्ग के बच्चों के लिए फ्री ट्यूशन को लेकर के चर्चा भी की। इस चर्चा में ज्योति, नीतू नागर, दुर्गा, हेमलता, पिंकी और अन्य महिलाएं और लड़कियों ने भाग लिया। चर्चा के बाद समाज हित में गांव की महिलाओं के लिए कार्य करने की सहमति भी बनाई गई।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close