हेल्थ चेकअप कैंपः नाक, कान और गले के मरीजों की हुई जांच
माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट ने लगाया दादूपुर गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर
नोएडा। माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट की टीम ने रविवार को दादूपुर गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में नाक, कान और गले से संबंधित रोगों की जांच की गई। मरीजों के डाक्टर ने जरूरत के हिसाब दवाएं लिखी और उसे खाने के तरीके बताए।
स्वास्थ्य जांच शिविर में ट्रस्ट की टीम के रेखा गुर्जर, राजकुमार गुर्जर, जोगिंद्र नागर, मिंटू नागर की मौजूदगी में गांव के पुरुष और महिलाओं और ने अपना चेकअप कराया। ईएनटी सर्जन और विशेषज्ञ डा.ललित मोहन पांडे ने शिविर में आए लोगों की नाक, कान और गले की जांच की। डा. ललित ने जांच के बाद उन्हें दवाएं लिखी और उसके उपयोग के तरीके बताए।
ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने बारिश के मौसम में होने वाले संक्रमण से बचाव किस तरह से किया जाए, इसके बारे में उन्होंने जानकारी दी
महिलाओं के लिए रोजगार पर भी चर्चा
उन्होंने गांव की महिलाओं के साथ मिलकर महिलाओं के लिए रोजगार संबंधित सिलाई सेंटर ब्यूटीशियन और गरीब वर्ग के बच्चों के लिए फ्री ट्यूशन को लेकर के चर्चा भी की। इस चर्चा में ज्योति, नीतू नागर, दुर्गा, हेमलता, पिंकी और अन्य महिलाएं और लड़कियों ने भाग लिया। चर्चा के बाद समाज हित में गांव की महिलाओं के लिए कार्य करने की सहमति भी बनाई गई।