×
गाज़ियाबादहेल्थ

स्वास्थ्य जांच शिविरः एसकेएफआई ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

गाजियाबाद के प्रताप विहार में आयोजित शिविर में 150 लोगों ने कराई अपने स्वास्थ्य की जांच

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत प्रताप विहार सेक्टर 11 स्थित शिव मंदिर (कुटी) परिसर में समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। यह शिविर गरीबों और जरूरतमंदों के लिए समाजसेवी संतोष कुमार राणा के सहयोग और फ्लोरेस हास्पिटल के सौजन्य से आयोजित किया गया था। शिविर में कुल 150 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। इसी के साथ ही एसकेएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बच्चन ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।

अधिकांश में शुगर व बीपी की दिक्कत मिली

स्वास्थ्य शिविर में फ्लोरेस हास्पिटल के डायरेक्टर व सीनियर डॉक्टर एम. के. सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव गुप्ता और उनकी टीम मौजूद रही। अधिकतर लोगों में शुगर और रक्तचाप की दिक्कत मिली। शिविर में आए लोगों की विधिवत जांच कर उन्हें समय पर जहां दवा लेने की सलाह दी गई, वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक उत्थान के लिए पूरे देश में कार्य कर रहे सामाजिक संगठन ‘समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एसकेएफआई) की टीम ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उन्होंने सेहत के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सलाह दी।

रविवार को आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर शुरू करने से पहले अन्त्योदय योजना दिवस पर संतोष कुमार सिंह ने प्रकाश डाला। आज ही पंडित दीन दयाल उपाध्याय जयंती भी थी, इसलिए उन्हें याद करते हुए उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गए। एसकेएफआई के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण कुमार द्विवेदी, राष्ट्रीय मुख्य निदेशक डॉ अशोक कुमार, राष्ट्रीय निदेशक विजय कुमार श्रीवास्तव, भ्रष्टाचार विरोधी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी. बी. पचौरी, गाजियाबाद जिला उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, सक्रिय सदस्य राजेश्वर दयाल और अन्य गणमान्य इस मौके पर उपस्थित रहे।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close