स्वास्थ्यः मौसम बदलने के साथ ही डेंगू के मरीज बढ़े
तेज बुखार, बदन दर्द, सर्दी, जुकाम, खांसी के मरीज आने लगे अस्पतालों में, स्वास्थ्य विभाग आया हरकत में
नोएडा। जिले में बारिश के साथ ही बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द, खांसी, जुकाम के मरीजों की संख्या एकाएक बढ़ गई है। यहां कि जिले के विभिन्न अस्पतालों में डेंगू के भी मरीज पाए गए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। डेंगू, मलेरिया सहित अन्य मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के उपाय स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दिए हैं।
यहां जिला स्वास्थ्य संयुक्त चिकित्सालय के डाक्टर भी स्वीकार करते हैं कि मौसम बदलने के साथ ही सर्दी, खांसी, जुकाम, तेज बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द आदि शिकायतों के साथ अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी है। ओपीडी में रोजाना ऐसे मरीज आ रहे हैं। कहीं-कहीं डेंगू के मरीज भी मिले हैं।
गौतमबुद्ध नगर जिले के ज़िला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. पवन कुमार लोगों को सचेत करते हैं कि लोग अपने खानपान, रहन सहन का ध्यान रखें। अपने घर के आसपास कहीं भी गंदे पानी का जमाव नहीं होने दें।
जलजमाव वाले स्थान पर डेंगू के लार्वा पनपते हैं। जहां पानी जमा हो उसमें मिट्टी का तेल और पेट्रोल का छिड़काव करना चाहिए। डेंगू का लक्षण महसूस होते ही तुरंत डाक्टर से संपर्क करना चाहिए। डेंगू से बचने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करना ज़रूरी है।उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से लगातार अस्पतालों की ओपीडी में मरीज़ों की संख्या बढ़ी है।
डेंगू से बचने के लिए ज़िला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। शहर के नालों और सोसायटियों में एंटी लार्वा लिक्विड का छिड़काव किया जा रहा है। शहर के अलग अलग हिस्सों में डेंगू से बचने के लिए फोगिंग भी की जा रही है।