उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टहेल्थ

स्वास्थ्यः नोएडा के सेक्टर 39 में बने नए भवन में जिला संयुक्त अस्पताल हुआ शिफ्ट, पहले सेक्टर 30 में था

जिलाधिकारी ने किया अस्पताल का निरीक्षण. मरीजों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 30 में संचालित 240  शैय्यायुक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय को सेक्टर 39 में बने बने नवनिर्मित भवन में रविवार को पूरी तरह से शिफ्ट कर दिया गया। अब जिला संयुक्त चिकित्सालय सेक्टर 39 में संचालित होगा। जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों को वे सभी चिकित्सकीय सुविधाएं एवं इलाज पहले की तरह मिला करेंगी।

जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सेक्टर 39 स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य स्टाफ को से कहा कि नवनिर्मित भवन में जिला संयुक्त चिकित्सालय संचालित इस अस्पताल में हो गया है। वे जिला संयुक्त चिकित्सालय सेक्टर 30 में मिलने वाली सभी सुविधाएं मरीजों को नवनिर्मित भवन में संचालित जिला संयुक्त चिकित्सालय में पूर्व की भांति उपलब्ध कराएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाएं संबंधित अधिकारी तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करते हुए मरीजों का इलाज पूरी गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित करें ताकि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जिले के लोगों को सरलता से मिल सके।

समय पर मौजूद रहें डाक्टर व स्टाफ

उन्होंने इस अवसर पर सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए स्टाफ को निर्देश दिए कि जिला संयुक्त चिकित्सालय में सभी डॉक्टर एवं स्टाफ समय पर उपस्थित रहें और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आम लोगों को दें। इस कार्य में किसी भी स्तर की लापरवाही को बहुत ही गंभीरता के साथ लिया जाएगा और संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

जिले के लोगों से अपील

इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जिले के लोगों से अपील की कि जो लोग जिला संयुक्त चिकित्सालय में अपना इलाज करा रहे थे वे सेक्टर 39 के नवनिर्मित भवन में संचालित जिला संयुक्त चिकित्सालय में पहुंचकर अपना इलाज पहले की भांति करा सकते हैं। जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा तथा अन्य संबंधित चिकित्सक भी थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close