उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

स्वास्थ्यः श्रमिकों के गोल्डन कार्ड बनाने के लिए चलेगा विशेष अभियान

25 जुलाई से 14 अगस्त चलेगा अभियान, कार्ड से पांच लाख रु. तक निःशुल्क इलाज करा सकेंगे श्रमिक

नोएडा। श्रमिकों के गोल्डन कार्ड बनाने के लिए 25 जुलाई से 14 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर जिले के सहायक श्रम आयुक्त सुभाष चंद्र यादव ने यहां दी।

पंजीकृत होना जरूरी

उन्होंने बताया कि “उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड” द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए साचीज के माध्यम से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना लागू किए जाने का निर्णय उत्तर प्रदेश शासन ने लिया है। इसके अन्तर्गत आयुष्मान भारत- प्रधामंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए 25 जुलाई  से 14 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत ही श्रमिकों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे।

गोल्डेन कार्ड से पांच लाख रु तक इलाज कराने की मिलेगी सुविधा

उन्होंने बताया कि यह कार्ड बनने के बाद श्रमिकों को पांच लाख रूपये तक के इलाज की सुविधा निःशुल्क मिल सकेगी। जिले मे 22 हजार 827 श्रमिकों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। गोल्डन कार्ड बन जाने के बाद श्रमिकों को अपने और स्वजनों के स्वास्थ की चिन्ता नहीं करनी होगी। इस योजना के अन्तर्गत श्रमिकों को रू0 5,00,000/ (पाँच लाख रूपये मात्र) तक के इलाज की सुविधा निःशुल्क मिल सकेगी।

लगाए जाएंगे शिविर, बनेंगे कार्ड

उन्होंने बताया कि गोल्डन कार्ड बनाए जाने के लिए ब्लॉक एवं नगर पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर निर्माण श्रमिकों के गोल्डन कार्ड बनाये जायेंगें। इस कार्य में कोटदारों, आरोग्य मित्रों एवं नगर निकाय/ नगर पंचायत अधिकारियों की सहायता ली जाएगी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close