स्वास्थ्यः श्रमिकों के गोल्डन कार्ड बनाने के लिए चलेगा विशेष अभियान
25 जुलाई से 14 अगस्त चलेगा अभियान, कार्ड से पांच लाख रु. तक निःशुल्क इलाज करा सकेंगे श्रमिक
नोएडा। श्रमिकों के गोल्डन कार्ड बनाने के लिए 25 जुलाई से 14 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर जिले के सहायक श्रम आयुक्त सुभाष चंद्र यादव ने यहां दी।
पंजीकृत होना जरूरी
उन्होंने बताया कि “उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड” द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए साचीज के माध्यम से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना लागू किए जाने का निर्णय उत्तर प्रदेश शासन ने लिया है। इसके अन्तर्गत आयुष्मान भारत- प्रधामंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए 25 जुलाई से 14 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत ही श्रमिकों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे।
गोल्डेन कार्ड से पांच लाख रु तक इलाज कराने की मिलेगी सुविधा
उन्होंने बताया कि यह कार्ड बनने के बाद श्रमिकों को पांच लाख रूपये तक के इलाज की सुविधा निःशुल्क मिल सकेगी। जिले मे 22 हजार 827 श्रमिकों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। गोल्डन कार्ड बन जाने के बाद श्रमिकों को अपने और स्वजनों के स्वास्थ की चिन्ता नहीं करनी होगी। इस योजना के अन्तर्गत श्रमिकों को रू0 5,00,000/ (पाँच लाख रूपये मात्र) तक के इलाज की सुविधा निःशुल्क मिल सकेगी।
लगाए जाएंगे शिविर, बनेंगे कार्ड
उन्होंने बताया कि गोल्डन कार्ड बनाए जाने के लिए ब्लॉक एवं नगर पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर निर्माण श्रमिकों के गोल्डन कार्ड बनाये जायेंगें। इस कार्य में कोटदारों, आरोग्य मित्रों एवं नगर निकाय/ नगर पंचायत अधिकारियों की सहायता ली जाएगी।