GNIOT इंस्टिट्यूट से दिल दहला देने वाली वारदात : गुंडे छात्रों ने अधिवक्ता के बेटे को बेहरमी से पीटा,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के फ़ोन के बाद हरकत में आयी पुलिस, देखें वीडियो
ग्रेटर नोएडा: लोकल और बाहरी के मुद्दे को आधार बनाकर ग्रेटर नोएडा के नामी इंस्टिट्यूट GNIOT के गुंडे छात्रों ने एक साथी छात्र को इतनी बेदर्दी से पीटा कि छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्र को पीटने वाले इंस्टिट्यूट के हॉस्टल में ही रहते है। इंस्टिट्यूट के बाहर हुई इस घटना की रिपोर्ट दर्ज़ कराने के लिए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को हस्तक्षेप करना पड़ा है।
सूरजपुर कोर्ट में अधिवक्ता हरेंद्र सिंह का बेटा उदय GNIOT इंस्टिट्यूट में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है। कुछ बाहरी छात्रों ने एक व्हाट्सप्प ग्रुप बना रखा है, जिसमें लोकल छात्रों के खिलाफ कई तरह की बात की जाती है। अधिवक्ता ने बताया कि कुछ बाहरी छात्रों ने कल गुरूवार शाम चार बजे इंस्टिट्यूट से बाहर उनके बेटे को घेर लिया। लोकल होने की बात कहते हुए हॉस्टल में ही रहने वाले छात्रों ने बेटे उदय को बेहरमी से पीटा। छात्र उदय के शरीर पर चोट के निशाँ दिल दहला देने वाले है।
दिल दहला देनी वाली वारदात के बाद ऐसे हरकत में आयी पुलिस
नॉलेज पार्क पुलिस ने पहले तो घटना की रिपोर्ट दर्ज़ नहीं की। बाद में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के हस्तक्षेप के
बाद रिपोर्ट दर्ज़ की गयी और गुंडे तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार होने वाले छात्रों में हर्ष राठी, अभिजीत और नीलेश है। अन्य गुंडों की पहचान की जा रही है।
महँगी फीस और गुंडई को रोकने में विफल इंस्टिट्यूट
अधिवक्ता हरेंद्र ने इंस्टिट्यूट से गुंडे छात्रों को बर्खास्त करने की मांग की है। सभी परिजन आज कॉलेज में जाकर मिले और कार्रवाई की जानकारी ली। अधिवक्ता का कहना है इतनी महँगी फीस लेने के बाद भी ये कॉलेज गुंडई रोकने में नाकाम है। उन्होंने कहा कि कॉलेज के खिलाफ भी पुलिस को रिपोर्ट दर्ज़ करनी चाहिए थी।