×
crimeउत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊ

दिलदहला देने वाली घटना: बुलंदशहर में कोर्ट से लौट रही दो बहनों को कार से रौंदा, घटना का वीडियो वायरल

बुलंदशहर (फेडरल भारत न्यूज): उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून-व्यवस्था के दावे भले ही कितने किए जाएं, लेकिन अपराधी बेखौफ नजर आते हैं। बुलंदशहर में कोर्ट की तारीख पर हाजिर होने के बाद पैदल घर लौट रही दो बहनों को लड़की के जेठ ने कार से रौंदा दिया है। दिलदहला देने वाली इस घटना को वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पति और जेठ ने दी थी धमकी
दरअसल, कोर्ट जाने पर दोनों बहनों को जान से मारने की धमकी पति और जेठ द्वारा पहले ही दे दी गई थी। इस घटना के बाद यूपी में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल दोनों लड़कियां अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रही हैं। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

किराए के घर में रहती हैं दोनों बहनें
समरीन और उसकी छोटी बहन बुलंदशहर के आवास विकास कॉलोनी में किराए के घर में रहती हैं। घायल बहनों के मुताबिक समरीन के पति और जेठ ने कार से कुचलने की कोशिश की है। पहले से ही चेतावनी दी थी यदि कोर्ट पहुंची तो कार से कुचल कर मार डालूंगा. सीसीटीवी वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस हरकत में आयी फिलहाल जांच में जुट गई है

पति से चल रहा विवाद
समरीन का अपने पति से पारिवारिक विवाद है. पीड़िता का आरोप कोर्ट में तारीख के दौरान अधिवक्ता जेठ ने कुचलने की धमकी दी थी। समरीन का अपने मायके वालों से भी विवाद चल रहा है। समरीन का मायका और ससुराल सिकंदराबाद के गद्दिवाड़ा में है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close