नोएडा वेस्ट

ऋषिकेश में भारी बारिश से राज्य मार्ग बाधित, हजारों पर्यटक फंसे, नोएडा के ये लोग राहत का कर रहे इंतज़ार

भारी बारिश के कारण बरसाती नालों और सहायक नदियों में उफान आ गया, जिससे गुरुवार को भारी मलबा और पत्थर राज्य मार्ग पर आकर जमा हो गया। इसके परिणामस्वरूप, दिल्ली एनसीआर से ऋषिकेश घूमने गए हजारों परिवार 5-8 घंटे तक फंसे रहे। यह स्थिति यात्रियों के लिए काफी असुविधाजनक रही और मार्ग के जल्द से जल्द साफ होने की आवश्यकता है ताकि यातायात सामान्य हो सके।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट से गए एक दल के अतुल श्रीवास्तव और नितिन चंद्रा ने बताया कि कई मार्ग बाधित थे, जिनमें से एक मार्ग (ऋषिकेश हरिद्वार बैराज मार्ग) को समय रहते स्थानीय प्रशासन पर दबाव डालकर जेसीबी की मदद से साफ करा लिया गया। इस प्रयास से ऋषिकेश हरिद्वार बैराज मार्ग पर फंसे परिवार एक घंटे में ही दिल्ली एनसीआर की ओर रवाना हो पाए।

बारिश और भूस्खलन के लिए पहाड़ों पर गए पर्यटकों का प्लास्टिक कचरा और वनों की कटाई (डीफोरेस्टेशन) जिम्मेदार है, जिसके लिए पर्यटकों को आत्ममंथन की आवश्यकता है। साथ ही, सरकार को वनीकरण (फोरेस्टेशन) पर ध्यान देना चाहिए।

admin_federal

Related Articles

Back to top button
Close