×
bollywood masalaबॉलीवुड मसालाब्रेकिंग न्यूज़

Heeramandi: ‘हीरामंडी’ का धमाकेदार पोस्टर हुआ रिलीज, 14 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे फरदीन खान, सोनाक्षी सिन्हा से लेकर ये खूबसुरत बाला आएंगी नजर 

Heeramandi : ‘संजय लीला भंसाली अपने शानदार प्रोजेक्ट्स के लिए चर्चा में रहते है। इन दिनों उनकी अपकमिंग सीरीज को लेकर भी इंटरनेट पर धूम मची हुई है। सोनाक्षी सिन्हा से लेकर मनीषा कोईराला तक कई अन्य सितारे इस सीरीज में नजर आने वाले हैं। कुछ देर पहले मेकर्स ने नए पोस्टर से भी पर्दा उठाया है। इन पोस्टर्स में फरदीन खान से लेकर शेखर सुमन तक, कई सितारे नजर आ रहे हैं। ‘हीरामंडी’ के नए पोस्टर कुछ देर पहले सामने आ गए हैं। बता दें कि फरदीन खान भी इस सीरीज से 14 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। साथ ही शेखर सुमन जैसे सितारे भी नजर आएंगे।

वली मोहम्मद के किरदार में दिखेगे फरदीन खान 

14 साल बाद फरदीन खान को ‘हीरामंडी’ में देखा जाएगा। फर्स्ट लुक में अभिनेता गुलाबी कुर्ता पजामा और शॉल पहने पोज देते दिखाई दे रहे हैं। कहानी के हिसाब से उनका किरदार दिलचस्प होने वाला है। आखिरी बार एक्टर को ‘दूल्हा मिल गया’ फिल्म में देखा गया था। वहीं फरदीन खान ने वली मोहम्मद के रूप में स्क्रीन पर अपनी शानदार वापसी की है और फैंस एक बार फिर अभिनेता को लंबे समय के बाद पर्दे पर देखने के लिए बहुत खुश हैं। हालांकि, फरदीन के लुक के बाद एक बार फिर बॉलीवुड गलियारों में ‘हीरामंडी’ की चर्चा की रफ्तार तेज हो गई है। वहीं, शेखर सुमन ने फिल्म से अपना पहला लुक साझा करते हुए लिखा, ‘मल्लिकाजान के चरणों में अपनी निष्ठा रखते हुए, जुल्फिकार और उसकी चमकदार महत्वाकांक्षा के बीच केवल एक चीज खड़ी है।’

हीरामंडी’ 1 मई को होगी आउट

नेटफ्लिक्स पर ‘हीरामंडी’ 1 मई को रिलीज हो रही है। आठ पार्ट वाली सीरीज 190 देशों में लॉन्च की जाएगी। सीरीज के गानों को बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला रहा है. कई सारे सितारे इस सीरीज में भूमिका निभाते नजर आने वाले है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close