HeeraManidi : 7 महीने मे 700 कारीगर ने मिलकर तैयार किया ‘हीरामंडी’ सीरीज का सेट, जानिए कुछ खास बातें
HeeraManidi : संजय लीला भंसाली अपकमिंग वेब सीरीज की वजह से सुर्खियों में है। इस सीरीज को रिलीज होने में चंद दिन बचे हैं। ऐसे में मेकर्स ने इस सीरीज के सेट को लेकर कई बातें बताई। जानिए कितने दिनों में बना ये आलीशान सेट और कितने लोगों ने इसे मिलकर बनाया।
‘हीरामंडी’ सीरीज का सेट एक या दो महीने नहीं बल्कि पूरे 7 महीने मे बनकर तैयार हुआ हैं। जानिए इस सीरीज के सेट से जुड़ी कुछ खास बातें। संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ सीरीज का सेट अपनी चकाचौंध की वजह से लाइमलाइट में है। इस सेट को बनाने में 700 कारीगरों ने 210 तक काम किया। खास बात है कि इस वेब सीरीज का सेट करीबन 3 एकड़ में फैला हुआ है। जो अब तक का सबसे बड़ा सेट है।
संजय लीला भंसाली ने ये सेट किसी राजा महाराजा के लिए बल्कि तवायफ के लिए बनवाया है जिस पर उनकी ये वेब सीरीज बेस्ड है। इन तवायफों की कहानी दिखाने के लिए फिल्म मेकर ने सेट पर ख्वाबगाह, सफेद मस्जिद, एक बड़ा सा आंगन, डांसिंग हॉल, पानी के फव्वारे, सड़कें, दुकानें , छोटी कोठियां और एक हमाम कमरा भी बनवाया है। इन सभी को इस तरह से बनवाया गया है कि वो उस जमाने की शिल्प कला को दर्शाएं।