×
crimeउत्तर प्रदेशगाज़ियाबादगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

घिनौना अपराधः कोरोना काल में अस्पताल में बेड व रेम्डेसिविर इंजेक्शन के नाम पर करते थे वसूली, दो गिरफ्तार

10 जून 2021 को गाजियाबाद की निवासी निधि मित्तल ने दर्ज कराया था मुकदमा, अब हुई गिरफ्तारी

नोएडा। कोरोना महामारी के दौरान अस्पताल में बेड और रेम्डेसिविर (Remdesivir) इंजेक्शन उपलब्ध कराने का झांसा देकर लोगों के खाते से रुपये साफ करने के अपराध में साइबर सेल की पुलिस ने गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला

10 जून 2021 को वादिया गाजियाबाद की निवासिनी निधि मित्तल ने साइबर क्राइम थाना नोएडा के सेक्टर 36 में मुकदमा अपराध संख्या 14/2021, धारा 419/ 420/ 467/ 468/ 471/ 34 भादवि व 66सी/ 66डी आईटी एक्ट साइबर क्राइम के तहत दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी थी कि कोरोना महामारी के दौरान उनकी मां को इलाज के लिए Remdesivir Injection की आवश्यकता पर Online राहुल नामक व्यक्ति ने इन्जेक्शन उपलब्ध करने के नाम पर एक लाख 15 हजार रूपये की धोखाधड़ी कर बैंक खाते में ट्रासफर करा लिया था।

कौन हैं धोखाधड़ी करने वाले

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के नाम मंयक खन्ना निवासी ए-111 पटेल नगर-2 थाना सिहानी गेट, गाजियाबाद, उम्र 26 वर्ष बताया। पुलिस ने बताया कि मयंक बी.कॉम तक पढ़ा है। वह बीपीओ में नौकरी करता है।

दूसरा आरोपी यश मेहता निवासी जी-269 सेक्टर-23 राजनगर संजय नगर गाजियाबाद, उम्र 25 वर्ष का निवासी है। वह 11वीं तक पढ़ा है। वह मूवी एक्टर बताया गया है।

क्या था अपराध का तरीका

साइबर थाने की प्रभारी रीता यादव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी फर्जी बेवसाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना काल के समय अस्पताल में बेड और Remdesivir Injection उपलब्ध कराने के नाम पर जरूरतमंदों से मोबाइल फोन के जरिये संपर्क करते थे। वे उनसे विभिन्न बैंक खातों मे रुपये ट्रासफर कराकर धोखाधड़ी करते थे। इस मामले उन्होंने निधि मित्तल से भी इन्जेक्शन उपलब्ध कराने के नाम पर एक लाख 15 हजार रुपये की धोखाधडी की थी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close