crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

जघन्य अपराधः ऑनलाइन शादी का देता था झांसा, बनता था शारीरिक संबंध, करता था वसूली, हुआ गिरफ्तार

कौन है आरोपी जो वसूली के रुपयों से बना ली थी अपनी हैसियत, खरीद लिया था वाहन, पुलिस ने किया जब्त

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 24 नोएडा की पुलिस ने ऑनलाइन शादी का झांसा देकर महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर अवैध रूप से धन की उगाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

 

 

नोएडा के एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए बताया कि मंगलवार को थाना सेक्टर 24 की पुलिस ने राहुल चतुर्वेदी निवासी ग्राम खोडा आरसी 410 गाजियाबाद को हरिदर्शन बार्डर से गिरफ्तार किया है। उसके पास से महिला से ठगे गए रुपयों से खरीदे गए सामान, गाडी व आभूषण बरामद हुए हैं।

क्या है मामला

एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पर अपराध संख्या 442/22 भादवि की धारा 376/420/406 के तहत दर्ज मुकदमा के अनुसार अविवाहित पीडिता जीवनसाथी डॉट काम पर शादी के लिए वर की तलाश कर रही थी। वही पर उसे राहुल चतुर्वेदी (आरोपी) मिला। उसने खुद को एयरटेल कम्पनी में एचआर के पद पर नौकरी करना बताया और अपना वेतन 35 लाख रुपये सालाना बताया। पीडिता उसकी बातों में आ गई और आपस में मोबाइल फोन पर दोनों में चेटिंग होने लगी। आरोपी पीडिता से मिलने लगा। उसने पीडिता को शादी का झूठा झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। उसने अपनी बहन को कैंसर होने की झूठी बात बताकर पीडिता से लगभग 30 लाख रूपये हड़प लिए। उसने कुछ दिन बाद अपना फोन नंबर बंद कर लिया।

पीड़िता हुआ शक

उसके मोबाइल फोन बंद होने पर पीडिता को शक हुआ और कुछ ही छानबीन पर उसे उसके फ्रॉड का पता चला। तब उसने राहुल चतुर्वेदी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया।

कैसे करता था अपराध

उन्होंने बताया कि राहुल जीवन साथी डॉट काम पर अपनी फर्जी आईडी बनाकर भोली भाली लडकियों को शादी का झूठा झांसा देता था और उनका शारीरिक शोषण कर रुपये ठगने लगता था। उन्होंने बताया कि इस मामले में राहुल के साथ बबली शुक्ला नाम की एक महिला भी शामिल है जिसके साथ वह तीन वर्ष से रहता है और उसे अपनी पत्नी बताता है। ठगी की सारी धनराशि बबली शुक्ला के बैंक खाते मे ट्रांसफर करता था। इन ठगी के रुपयों से विदेशी कम्पनी के महंगे जूते, कपड़े और ज्वेलरी खरीदकर दोनों ऐशो-आराम की जिन्दगी गुजार रहे थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close