crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट
घिनौना अपराधः बच्चे से कुकर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार, बच्चे को पैसे का लालच दिया था
पिता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की तुरंत जांच शुरू की और आरोपी को दबोच लिया, कौन है आरोपी, कहां का निवासी है
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना दनकौर की पुलिस ने साल के अबोध बच्चे से कुकर्म करने के आरोप में गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। आरोपी पर पुलिस ने कुकर्म की धारा के अलावा पॉक्सो एक्ट में भी मामला दर्ज किया है।
क्या है मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना दनकौर पुलिस ने एक पांच वर्षीय बच्चे से कुकर्म करने के आरोप में तुषार उर्फ गुल्लू निवासी ग्राम ऊंची दनकौर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर को एनआईयू के पास से गिरफ्तार किया है। शनिवार को एक व्यक्ति ने थाना दनकौर में सूचना दी कि उसके पांच साल के पुत्र से तुषार ने पैसे देने का लालच देकर कुकर्म किया है। इस सूचना पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी और आरोपी को दबोच लिया।